
अगर आपका बजट भी कम हैं और आप कम कीमत में नया फोन खरीने का सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि नोकिया फोन निर्माता कंपनी जल्द ही अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कहा जा रहा है कि यह फोन सीधे तौर पर वनप्लस जैसे स्मार्टफोन को टक्कर देगा।
अब नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD भारतीय बाजार में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब जल्द ही एक अलग नाम से मार्केट में लॉन्च होगा। हालांकि ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार फोन 25 जुलाई को आ सकता है।
कंपनी पिछले कुछ समय से इस स्मार्टफोन को टीज कर रही है। प्रारंभ में, यह माना जाता था कि एचएमडी एरो एचएमडी पल्स का रीब्रांडेड संस्करण होगा, जो अप्रैल से यूरोप में उपलब्ध है। पल्स की कीमत EUR 140 यानी लगभग 12,460 रुपये है और यह एटमॉस ब्लू, ड्रीमी पिंक और मेट्योर ब्लैक में आता है।
इसमें 6.65-इंच HD+ LCD स्क्रीन है जिसमें 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट है, और यह ऑक्टा-कोर Unisoc T606 चिपसेट द्वारा संचालित है। 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
लीक्स से पता चलता है कि HMD कम कीमत वाले इस डिवाइस के साथ भारतीय बाजार में दमदार एंट्री लेने की तैयारी में है, जिसकी संभावित कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। नया HMD फोन CMF Phone 1, Moto G85 5G, Lava Blaze X और OnePlus Nord CE 4 Lite जैसे पॉपुलर मॉडल्स की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
HMD Pulse के स्पेसिफिकेशन को देखते हुए, उम्मीद है कि नए डिवाइस में भारतीय यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए समान या उससे भी बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं। 5G कनेक्टिविटी और अपग्रेडेड हार्डवेयर इसे मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में एक दमदार फोन में से एक बना सकता है।