यह डिवाइस फोन, Earbuds और Smartwatch को आसानी से कर देगी चार्ज

फोन, ईयरबड्स और स्मार्टवॉच की चार्जिंग से हो रही है परेशानी. अगर आप हर डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर नहीं रखना चाहते तो यह पावर बैंक आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। ये एक पावर बैंक आपकी सभी समस्याओं का समाधान कर देगा.

Power Bank:

UBON का गेम-चेंजिंग मैगसेफ पावर बैंक PB-X111 एक चार्जर से फोन, ईयरबड और स्मार्टवॉच को चार्ज करने के लिए बाजार में प्रवेश कर चुका है। इसका डिजाइन काफी क्लासी है और देखने में काफी अच्छा लगता है, इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर शामिल है।

UBON PB-X111:

इस पावरबैंक में आपको 10,000mAh की बैटरी मिल रही है और यह 30 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह लगभग सभी टैबलेट और स्मार्टफोन में जान डाल सकता है।

PB-X111:

UBON PB-X111 मैग्नेटिक वायरलेस पावर बैंक चलते-फिरते पोर्टेबल और शक्तिशाली चार्जिंग समाधान प्रदान करता है। इसे खरीदने के बाद आपको यात्रा के दौरान हर डिवाइस के लिए अलग-अलग चार्जर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

खासियत

कंपनी का दावा है कि PB-X111 पावर बैंक आपके डिवाइस को ओवरचार्जिंग, ओवरहीटिंग और ओवरवॉल्टेज से बचाने के लिए उच्च सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, जो चार्जिंग प्रक्रिया के दौरान आपके डिवाइस की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

कीमत:

UBON PB-X111 पावर बैंक आपको UBON की ऑफिशियल वेबसाइट पर केवल 1500 रुपये में मिल रहा है. वेबसाइट पर विजीट करेंगे तो आपको और भी पावरबैंक के ऑप्शन मिल सकते हैं. आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सलेक्ट कर सकते हैं.