ग्राहकों के लिए Amazon Laptop Days सेल शुरू हो गई है और सेल में महंगे लैपटॉप मॉडल सस्ते दाम पर बेचे जा रहे हैं। अगर आपका बजट 40 हजार रुपये तक है तो आइए आपको इस प्राइस रेंज में उपलब्ध तीन ऐसे लैपटॉप मॉडल के बारे में बताते हैं जो 44 प्रतिशत तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं।
इस एसर लैपटॉप को सेल के दौरान 39 फीसदी छूट के बाद 34,990 रुपये (एमआरपी 56,999 रुपये) में बेचा जा रहा है.
इस एसर लैपटॉप में 16GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के अलावा विंडोज 11 होम, फुल एचडी डिस्प्ले समेत कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं.
37 फीसदी छूट के बाद इस आसुस लैपटॉप को सेल में 37 फीसदी छूट पर बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप को आप 35,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
फीचर्स की बात करें तो 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में i3 प्रोसेसर है। इसके अलावा लैपटॉप में 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। Amazon पर लिस्टिंग के मुताबिक, यह लैपटॉप 49 मिनट में 60 फीसदी चार्ज हो जाता है।
इस लैपटॉप को 44 फीसदी छूट के बाद 35 हजार 490 रुपये में बेचा जा रहा है. इस लैपटॉप में 15.6 इंच स्क्रीन, 16GB रैम/512GB एसएसडी स्टोरेज, आई5 प्रोसेसर और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स मिलेंगे.