अगर आप कम कीमत में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो Amazon पर आपके लिए दमदार डील ऑफर की जा रही है। डील के तहत लावा के 5G फोन को बेहद सस्ती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट से नया फोन खरीदना एक अच्छा आइडिया हो सकता है, क्योंकि यहां कई तरह के बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट मिलते हैं। इस बीच अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काफी अच्छी डील दी जा रही है. लावा ब्लेज़ X 5G को काफी अच्छे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है।
अमेज़न बैनर से पता चला है कि लावा का यह फोन 16,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ एक बैंक ऑफर भी जुड़ा हुआ है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 33W चार्जर, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6500 और 64 मेगापिक्सल कैमरा है।
लावा ब्लेज़ एक्स में 6.67 इंच फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। स्क्रीन 800 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें HDR 10+ का सपोर्ट है। यह फोन 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में आता है। इसमें 128GB स्टोरेज दी गई है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस भी है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं।