तबाही मचाने आ रहा ये Electric scooter, जानिए कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

कंपनी भारत में अपना सबसे प्रीमियम और लग्जरी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने करने जा रही है। 24 जुलाई को कंपनी इसे पेश करेगी। ये बुकिंग चुनिंदा अधिकृत BMW Motorrad डीलरशिप पर खुली हैं। आपको बता दें कि नया BMW CE 04 भारत में बिकने वाला सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है।

सबसे महंगा स्कूटर

ग्लोबल मार्केट में BMW CE 04 की कीमत पहले से ही करीब 11,795 डॉलर है। भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है। यह एक मैक्सी-स्टाइल स्कूटर होगा। इसकी लंबाई दो मीटर से भी ज्यादा है. इसका डिजाइन भारत में मौजूदा सभी स्कूटरों से काफी अलग होगा।

बैटरी और परफॉरमेंस

नई BMW CE 04 में 8.9 kWh बैटरी पैक मिलेगा। यह स्कूटर फुल चार्ज पर करीब 130 किलोमीटर की रेंज देगा। बैटरी को 0-100 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 4 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा। इतना ही नहीं, इस स्कूटर को DC फास्ट चार्जर की मदद से 1 घंटे 40 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह स्कूटर PMS इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा, जो करीब 41 bhp की पावर और 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। यह स्कूटर महज 2.6 सेकेंड में 0 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 राइडिंग मोड मिलते हैं जिनमें इको, रेन और रोड शामिल हैं।

स्पेसिफिकेशन

BMW CE 04 में ABS, ASC, इलेक्ट्रॉनिक रिवर्स और ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल होंगे। इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, BMW Motorrad कनेक्टिविटी के साथ 10.25-इंच TFT डिस्प्ले, कीलेस राइड और वेंटिलेटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट भी दिया जाएगा।

BMW CE 04 हाईलाइट्स फीचर्स

Battery Charging Time (0-100%) 4.2 hrs Rated Power 20W USB Charging Port Yes Max Power 42 W Rear Brake Type Disc Front Brake Type Disc