WhatsApp पर बेहद काम का है ये फीचर, स्पीड डायल की तरह करेगा काम

व्हाट्सएप पर स्पीड डायल जैसा फीचर उपलब्ध है। जिससे अब व्हाट्सएप पर अपनी पसंद के लोगों से तुरंत कॉल या चैट करना आसान हो जाएगा। आप सोच रहे होंगे कि कैसे? हम आपको इसका जवाब देते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना होगा। आइये आपको इसके बारे में बताते हैं.

WhatsApp Favourites Tab Feature:

व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इसके हर देश में उपयोगकर्ता हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं। कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स भी लाती रहती है जो काफी काम के होते हैं।

क्या है यह फीचर

व्हाट्सएप ने एक नया फीचर लाया है, जिसका नाम "फेवरेट्स" है. इस फीचर की मदद से आप अपने करीबी दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को एक खास लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. दूसरे कॉलिंग ऐप्स में तो पहले से ही ये फीचर था, लेकिन अब व्हाट्सएप भी इसे अपने यूजर्स के लिए लाया है.

WhatsApp Speed Dial Like Feature

व्हाट्सएप का कहना है कि "आप अपने सबसे जरूरी लोगों और ग्रुप्स को अब आसानी से चैट लिस्ट में सबसे ऊपर और कॉलिंग सेक्शन में भी ढूंढ सकेंगे." ये फीचर सभी यूजर्स को इस हफ्ते से मिलना शुरू हो गया है. आपको कुछ दिन या हफ्ते भर का इंतजार करना पड़े. इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है.

फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका

सबसे पहले होम स्क्रीन पर स्क्रीन को नीचे की स्क्रॉल करके रिफ्रेश करें. यहां आपको 'Favourites' फिल्टर का ऑफ्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. फिर अपने कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स चुनें. कॉलिंग सेक्शन में 'Add to Favourite' पर क्लिक करें. इसके बाद अपने कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स चुनें.

WhatsApp new Feature:

आप चाहें तो Settings > Favourites > Add to Favourites में जाकर अपनी पसंदीदा लिस्ट को मैनेज भी कर सकते हैं और कभी भी इन लोगों की क्रम बदल सकते हैं. अब व्हाट्सएप यूजर्स को बस फेवरेट्स सेक्शन में जाना होगा। यह बिल्कुल स्पीड डायल जैसा ही काम करेगा.