आंखों के इशारे समझेगा iPhone का ये फीचर, अब बिना हाथ लगाए कंट्रोल होगा फोन

Apple iOS 18 अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को एक बेहद काम का फीचर मिलने वाला है। इस फीचर का नाम आई ट्रैकिंग फीचर है। आइए जानते हैं कि यह फीचर आपकी कैसे मदद करेगा और आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर पाएंगे?

iPhone Eye Tracking Feature:

iOS18 Features की बात करें तो कंपनी ने अपने इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में Eye Tracking Feature को शामिल किया है. इस फीचर का फायदा यह है कि इस फीचर की मदद से आप अपनी आंखों से ही फोन को कंट्रोल कर पाएंगे.

Eye Tracking Feature को कैसे करें यूज?

Apple का यह लेटेस्ट फीचर फिलहाल iOS 18 डेवलपर बीटा में उपलब्ध है, लेकिन कंपनी जल्द ही iOS 18 का पब्लिक यानी स्टेबल वर्जन जारी करेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अगले में यूजर्स के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्टम का स्टेबल अपडेट जारी कर सकती है। महीना यानी अक्टूबर.

Eye Tracking Feature

Apple का कहना है कि इस फीचर के लिए किसी नए हार्डवेयर की जरूरत नहीं है, यह फीचर फोन में दिए गए फेस आईडी कैमरा फीचर के साथ मिलकर काम करता है। अगर आप लेटेस्ट iOS 18 बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आइए आपको बताते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

iPhone Eye Tracking Feature ऐसे करें सेटअप

इस फीचर को सेटअप करने से पहले इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके फेस आईडी का कैमरा लेंस क्लीन हो और आपके रूम में पर्याप्त लाइट मौजूद हो. ये कैमरा आपकी आंखों की मूवमेंट को ट्रैक करेगा.

iPhone Eye Tracking Feature

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने iPhone या iPad की सेटिंग्स में जाना होगा। सेटिंग्स में जाने के बाद एक्सेसिबिलिटी सेक्शन में जाएं। एक्सेसिबिलिटी सेक्शन में फिजिकल और मोटर सेक्शन में आपको आई ट्रैकिंग फीचर मिलेगा, आप यहां से इस फीचर को ऑन कर सकते हैं।