अगर आप कोई ऐसा फोन खरीदना चाहते हैं जो थोड़ा अलग हो तो Amazon पर बढ़िया मौका है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक विशेष फ्लिप फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है।
फ्लिप फोन हो या फोल्डेबल फोन, ज्यादातर लोग तो इसे सिर्फ इसलिए नहीं खरीद पाते हैं क्योंकि इसका दाम काफी ज्यादा रहता है. ऐसे में अगर आपको पता चले कि एक ऐसा फ्लिप फोन भी है जिसकी कीमत आधी कर दी गई हैं। दरअसल अमेज़न पर मोबाइल फोन को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
V Flip 5G फोन को 71,999 रुपये की जगह सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी इसे आधे से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन किताब की तरह मुड़ती है। फोन के ऑफर के साथ यह भी लिखा है कि यह अब तक की सबसे कम कीमत है। फोन में 45W फास्ट चार्जिंग भी दी गई है।
V Flip 5G में ग्राहकों को 6.9 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। पीछे की तरफ 1.32 इंच का कवर डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8050 प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फ्लिप फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल के साथ आता है।
कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और साथ में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी क्लिक करने के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन से आप 30 डिग्री से 150 डिग्री के बीच किसी भी एंगल से शूट कर सकते हैं।
पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी है और यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऐसे में फोन को महज 10 मिनट में 33% चार्ज किया जा सकता है।