अगर आप रेगुलर फोन से बोर हो गए हैं तो इस प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। दरअसल मोटोरोला ने अब, फ्लिप सीरीज में एक और किफायती मॉडल की घोषणा की है जिसे मोटो रेजर 50 के नाम से पेश किया गया है।
ए मोटो रेजर 50 को कंपनी ने सिर्फ 64,999 रुपये में लॉन्च किया है, जो नए iPhone 16, OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 को कड़ी टक्कर देता दिख रहा है। मोटोरोला ने कुछ डील्स एंड ऑफर्स की भी घोषणा की है, जो मोटो रेजर 50 की कीमत को 15 हजार रुपये तक कम करके 49,999 रुपये तक ले आते हैं।
मोटो रेजर 50 को 64,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, मोटोरोला ने लिमिटेड टाइम के लिए 5,000 रुपये का फेस्टिव डिस्काउंट ऑफर लॉन्च किया है, इसके अलावा, कुछ बैंक कार्ड्स पर 10,000 रुपये का फेस्टिव बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिससे फोन की कीमत 49,999 रुपये हो गई है।
मोटो रेज़र 50 आज यानी 10 सितंबर से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है और इसकी बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, फोल्डेबल फोन अमेज़न इंडिया, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिलायंस डिजिटल सहित अन्य रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
मोटोरोला रेज़र 50 में 6.9-इंच फ्लेक्सव्यू फुल HD+ POLED LTPO डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2640 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 3.6-इंच एक्सटर्नल POLED डिस्प्ले भी है।
मोटोरोला रेजर 50 एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हैलो यूआई पर चलता है फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी है जो 33W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो Razr 50 में OIS के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 13MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है।