तहलका मचाने आ रहा Xiaomi का यह फ्लिप फोन, कीमत भी होगी सिर्फ इतनी

Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में अपना पहला फ्लिप फोन Mix Flip 5G लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का यह फोन Samsung Galaxy Z Flip 6 को कड़ी टक्कर देगा। यह फोन सबसे बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आता है।

Xiaomi Mix Flip 5G

Xiaomi ने इस स्मार्टफोन को दो महीने पहले ही घरेलू बाजार में लॉन्च किया था। यह फोन अब ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। Xiaomi का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 समेत कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।

Xiaomi Mix Flip की कीमत

Xiaomi के इस फोन को ग्लोबल मार्केट में 1,300 यूरो यानी करीब 1,21,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 12GB RAM + 512GB में लॉन्च किया है। चीन में कंपनी ने इस फोन को CNY ​​6,499 (लगभग 77,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया था।

Xiaomi Mix Flip 5G के फीचर्स

Xiaomi का यह फोन 6.86 इंच 1.5K क्रिस्टल AMOLED स्क्रीन के साथ आता है। फोन में 4.01 की कवर स्क्रीन है, जो 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इस फोन के दोनों डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। साथ ही इसमें डॉल्बी विजन और HDR10+ का भी सपोर्ट है।

बैटरी

Mix Flip 5G में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 फ्लैगशिप प्रोसेसर है। इसके साथ 12GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 4,780mAh की बैटरी है, जिसके साथ 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC जैसे फीचर्स हैं। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP प्राइमरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित HyperOS पर काम करता है