
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon अपने ग्राहकों के लिए कुछ डील और डिस्काउंट लेकर आई है। इसके तहत Amazon Tecno Phantom V Flip स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रहा है। इतने बड़े डिस्काउंट के बाद यह बाजार का सबसे किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन बन सकता है। इस फ्लिप फोन को आप आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।
Amazon पर Tecno Phantom V Flip 5G पर 24% की छूट के बाद, इसकी कीमत ₹54,999 हो गई है. इसके अलावा, Tecno Phantom V Flip पर ₹25,000 का डिस्काउंट कूपन भी चल रहा है. इसका मतलब है कि आपको कुल मिलाकर ₹54,000 की छूट मिल रही है! इस छूट के बाद, फोन की कीमत घटकर सिर्फ ₹29,999 रह जाती है.
अगर आप Amazon Pay क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको Tecno Phantom V Flip 5G पर ₹2,790 का कैशबैक भी मिलेगा। इसका मतलब है कि आपको कुल 56,790 रुपये की छूट मिलेगी। इस कैशबैक के बाद फोन की कीमत महज ₹27,249 रह जाएगी।
Tecno Phantom V Flip में अंदर की तरफ 6.9 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और बाहर की तरफ एक यूनिक 1.32 इंच का गोल AMOLED डिस्प्ले. फोन को बनाने में मजबूत पतले ग्लास और एक खास ड्रॉप-शेप्ड हिंग का इस्तेमाल किया गया है। जिससे फोन को मोड़ने पर कोई तह नहीं पड़ेगी.
इसमें MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर है साथ ही 8GB रैम और 256GB स्टोरेज भी है ये फोन Android 13.5 पर चलता है, जिसके ऊपर HiOS नाम का कंपनी का लेयर है फोन को 2 साल तक Android ओएस अपडेट्स और 3 साल तक सिक्योरिटी पैच मिलते रहेंगे. साथ ही Ella GPT 3.0 नाम का एक एडवांस AI चैटबॉट भी है
कैमरे की बात करें तो Tecno Phantom V Flip में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य कैमरा 64MP का है और दूसरा कैमरा 13MP का है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आखिर में इस फोन में 4000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।