Honor का ये फोल्डेबल फोन लोगो के दिलों पर करेगा राज, मिलेंगे कमाल के फीचर्स

यह तो हम सब देख रहे हैं कि foldable फोन का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है और अगर आप भी हाल ही में फोल्डेबल फोन खरीदने का साच रहे हैं। तो Honor ने अपना खास फोन लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Honor मैजिक Vs3 हैं। इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद हैं। जानिए इसकी कीमत के बारे में...

Honor Magic Vs 3 launched

हॉनर मैजिक Vs 3 लॉन्च हो गया है और यह कंपनी का नवीनतम बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस है और तीन कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। हॉनर मैजिक Vs3 स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन...

Honor Magic Vs 3 की डिस्प्ले

इस फोन में 7.92-इंच प्राइमरी (2,344×2,156 पिक्सल) OLED डिस्प्ले और 6.43-इंच (1,060×2,376 पिक्सल) OLED कवर डिस्प्ले है, दोनों LTPO स्क्रीन स्टाइलस के माध्यम से इनपुट का समर्थन करते हैं इसके मेन स्क्रीन का एस्पेक्ट रेश्यो 9.78:9% और कवर स्क्रीन 20:9% स्क्रीन रेशियो के साथ आता है।

Honor Magic Vs 3 का कैमरा

हॉनर मैजिक Vs 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 40-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है। इसकी मुख्य स्क्रीन में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हैं।

मिलेगी दमदार बैटरी

हॉनर मैजिक Vs 3 में 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। ऑनर मैजिक Vs 3 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be, ब्लूटूथ 5.3, NFC, GPS, BeiDou, GLONASS, गैलीलियो, A-GPS, OTG और a शामिल हैं। इसमें USB टाइप-C पोर्ट मिलता है

जानिए कितनी है कीमत?

हॉनर मैजिक Vs 3 की कीमत 12GB + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 6,999 (लगभग 80,000 रुपये) से शुरू होती है। इसके 12GB + 512GB और 16GB + 1TB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 7,699 (लगभग 88,000 रुपये) और CNY 8,699 (लगभग 1,00,000 रुपये) है।