10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहा है ये शानदार 5G फोन, कल होगा लॉन्च

iQOO Z9 Lite 5G भारत में कल यानी 15 जुलाई को लॉन्च होगा। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में पूरी जानकारी। क्या आप ऐसे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो 20 से 25 हजार रुपये के बजट में आए और जिसमें शानदार कैमरा और बड़ी बैटरी हो? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं।

iQOO Z9 Lite 5G launched

iQOO अपने Z9 लाइनअप में एक नया स्मार्टफोन शामिल करने जा रहा है। यह फोन iQOO Z9 Lite 5G होगा, जो कल यानी 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फोन एक एंट्री लेवल फोन होगा। इसके लिए Amazon पर माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी गई है. हालांकि, अभी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।

iQOO Z9 Lite Price

आने वाला iQOO Z9 Lite 5G ब्रांड का पहला स्मार्टफोन होगा जो 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। iQOO आगामी किफायती स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगा। आगामी स्मार्टफोन मोचा ब्राउन और एक्वा फ्लो रंग विकल्पों में लॉन्च किया जाएगा।

iQOO Z9 Lite Specs

सिम कार्ड ट्रे को छोड़कर स्मार्टफोन का बायां हिस्सा साफ है और नीचे एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रोफोन होगा। डिवाइस के टॉप पर स्पीकर ग्रिल होगी।

iQOO Z9 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z9 Lite 5G के बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 nits पीक ब्राइटनेस के साथ होगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, इसमें एंड्रॉइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 मिलेगा।

बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा भी होगा। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी.