
Motorola 4 जुलाई यानी आज अपना नया फोल्डेबल डिवाइस, मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस डिवाइस में 4 इंच का OLED कवर डिस्प्ले होगा जिसमें एक नया डिजाइन किया गया हिंज होगा। यह फोन सिर्फ 12 मिनट में चार्ज होगा। जानिए इस फोन कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल...
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा का लुक बॉक्स जैसा है और डिवाइस का रियर पैनल वेगन लेदर फिनिश के साथ आता है। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में नई पीढ़ी का हिंज भी है, जो धूल से सुरक्षा बढ़ाता है। स्मार्टफोन तीन कलर पैनटोन पीच फज, स्प्रिंग ग्रीन और मिडनाइट ब्लू ऑप्शन में आएगा।
मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 4 इंच का बड़ा कवर डिस्प्ले है। डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस एक्सटर्नल डिस्प्ले और IPX8-रेटेड अंडरवाटर प्रोटेक्शन होगा। यह डिवाइस 1080 x 2640 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले 6.9-इंच OLED डिस्प्ले के साथ आने की भी उम्मीद है।
अगर आप भी फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको बता दें कि कैमरे की बात करें तो मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। सेल्फी के लिए डिवाइस में AI फीचर के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
आने वाले मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा में 12GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर है। मोटोरोला रेज़र 50 अल्ट्रा एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
Motorola रेजर 50 अल्ट्रा की कीमत लगभग 1,199 यूरो यानी भारतीय रुपये में 1,08,004 रुपये है। यह कीमत 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए है, अगर कंपनी पिछले साल के ट्रेंड को फॉलो करती है, तो इसके लेटेस्ट फोल्डेबल फ्लैगशिप भारत में 89,999 रुपये में पेश हो सकता है।