अगर आपका बजट 7,000 रुपये के बीच है और आप एक अच्छा नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस दमदार फोन पर नजर डाल सकते हैं। इस फोन में कई ऐसे फीचर्स हैं जो कई बार बड़े फोन में भी नहीं मिलते।
इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ (1,612 x 720 पिक्सल) डॉट-इन डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में डायनैमिक पोर्ट फीचर भी मिलता है. देखने में ये बिलकुल ऐपल के डायनैमिक आईलैंड की तरह लग रहा है. इसमें क्विक नोटिफिकेशन्स देखे जा सकते हैं.
Tecno Pop 8 में Unisoc T606 प्रोससर दिया गया है. इस फोन में 4GB LPDDR4x रैम और 64GB UFS2.2 स्टोरेज दिया गया है. फोन के रैम को बढ़ाकर 8GB तक भी किया जा सकता है. वहीं, मेमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
अगर आईफोन से कंपेयर किया जाए तो आईफोन के 8जीबी रैम वाले फोन की कीमत लाखों में होती है. ये फोन एंड्रॉयड 13 Go एडिशन बेस्ड HiOS 13 पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, WiFi 802.11, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.
कैमरे के लिए फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इन कैमरे के साथ डुअल LED फ्लैश यूनिट भी दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस फोन में DTS बैक्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी मौजूद हैं.
पावर के लिए Tecno के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. कंपनी के दावे के मुताबिक इस फोन में सेगमेंट के बाकी फोन के मुकाबला में 400% लाउडर साउंड आउटपुट मिलेगा.