Infinix का लेटेस्ट फोन आज भारत में एंट्री लेने जा रहा है। यह बात सामने आई है कि फोन का कैमरा सबसे खास है। भारत आने वाले मॉडल्स में ग्लोबली लॉन्च हुए फोन का वेरिएंट भी दिया जाना चाहिए। जानिए क्या होंगे फोन के फीचर्स और कैसे बन सकता है यह वीलॉग मेकर्स की पसंद.
Infinix Zero 40 5G ग्लोबल वेरिएंट 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. फोन के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मिलने की उम्मीद है.
कैमरे के तौर पर Infinix Zero 40 5G में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। टीज़र में फोन की फ्लैशलाइट, बुके कैमरा और जूम फ्लैशलाइट को हाईलाइट किया गया है।
इसमें मिलने वाले वीडियो पोर्ट्रेट फीचर से व्लॉगर की जीत होने वाली है। बताया गया है कि डीएसएलआर शूटिंग की तरह ही नैचरल ब्लर बैकग्राउंड के साथ पोर्ट्रेट में वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है।
यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Infinix UI पर काम करता है। Infinix के इस फोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC दिया गया है, जिसे 24GB तक डायनामिक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ बढ़ाया जा सकता है।
Infinix Zero 40 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W (वायर्ड) और 20W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसका वजन 195 ग्राम और मोटाई 7.9mm होगी. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि फोन की कीमत कितनी रखी जाएगी.