Motorola ने भारत में अपना लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन मोटो एज 50 नियो लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस 30,000 रुपये के सेगमेंट में आता है और इसे फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इसमें पीछे टेलीफोटो सेंसर, बेहतरीन आईपी रेटिंग, 1.5K डिस्प्ले, स्टीरियो स्पीकर और कई अन्य शानदार फीचर्स हैं।
कंपनी फोन पर लॉन्च ऑफर के तहत जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana में आता है। साथ ही इसमें MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें…
Moto Edge 50 Neo के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये है। कंपनी इस डिवाइस के लिए एक सेल शुरू करने जा रही है जहां आप शाम 7 बजे फ्लिपकार्ट से इस डिवाइस को सस्ते में खरीद सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड धारक 1,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं।
Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले है। पैनल 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित है। ह स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYTIA 700C प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा और 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इसमें 4,310mAh की बैटरी है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, डिवाइस को वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाने के लिए इसमें IP68-रेटिंग दी गई है फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर और बायोमेट्रिक्स के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।