
Realme अपने लाखों फैन्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी का आने वाला स्मार्टफोन Realme GT 7 Pro होगा। Realme की ओर से इसके लॉन्च की घोषणा कर दी गई है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट भी कंफर्म कर दी है. रियलमी अपने इस दमदार स्मार्टफोन को अगले महीने नवंबर में लॉन्च करेगी।
Realme GT 7 Pro को लेकर Realme की ओर से नया टीजर भी जारी किया गया है. ब्रांड अपने घरेलू बाजार के साथ-साथ भारतीय बाजार में भी Realme GT 7 Pro लॉन्च करेगा। अगर आप कोई फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बस कुछ दिन इंतजार करना चाहिए
Realme GT 7 Pro को लेकर जो टीजर जारी हुआ है उसके मुताबिक यह स्मार्टफोन बाजार में 4 नवंबर को लॉन्च होगा। इसका लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। भारतीय समयानुसार आप इसके लॉन्च इवेंट के स्ट्रीमिंग को सुबह 11.30 मिनट पर देख पाएंगे।
Realme GT 7 Pro नवंबर के महीने में लॉन्च होगा। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में यह स्मार्टफोन लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आ सकता है। यह भारतीय बाजार में पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के नए प्रोसेसर के साथ एंट्री करेगा।
इसके रियर पैनल में यूजर्स को राउंड शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस बार रियलमी ने कैमरा मॉड्यूल को पिछले स्मार्टफोन्स की तुलना में थोड़ा छोटा रखा है। वहीं फ्रंट पैनल में यूजर्स को पंच होल डिस्प्ले मिलने वाली है। इसमें आपको 6500mAh की बड़ी बैटरी होगी।
इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 + 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल का 3x पेरिस्कोप लेंस मिलने वाला है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें IP69 की रेटिंग दी गई है। आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।