ये है 12 करोड़ रुपये की कीमत वाला Folding TV, 165 इंच स्क्रीन साइज और होगी ये खासियत

TV तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन यकीन मानिए ये TV आपको चौंका देगा। इसे देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ये TV है दरअसल, ces 2024 में सी सीड द्वारा दुनिया का पहला फोल्डिंग एन1 टीवी पेश किया गया था जिसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 12 करोड़ रुपये है। जानिए TV की खास फीचर्स के बारे में।

C SEED N1 Folding TV Price in India:

लास वेगास में हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान हाल ही में सैमसंग और LG ने अपने ट्रांसपेरेंट टीवी पेश किए थे जिसने सभी के होश उड़ा दिए थे। लेकिन क्या आपको लगता है कि सैमसंग के ट्रांसपेरेंट MicroLED और LG के ट्रांसपेरेंट OLED TV सबसे बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले बेतरीन टीवी हैं?

Folding TV में क्या है खास?

यह 4K microLED डिस्प्ले वाला 137 इंच का TV है। TV 60 सेकंड में खुलता है और 25 सेकंड में फोल्ड होता है। इसमें पूर्ण नियंत्रण प्रणाली, और 180 डिग्री रोटेशन के साथ ऑडियो है। TV का युज कलाकृति या फर्नीचर के रूप में किया जा सकता है। यह 3 साइज़ 165, 137 और 103 इंच में आता है।

डिजाइन भी है अल्‍ट्रा प्रीमियम

C SEED N1 टीवी एक अल्‍ट्रा प्रीमियम टेलीविजन है। कंपनी ने इसमें 100W के स्पीकर फिट किए हैं। इनकी साउंड आउटपुट रेंज 60Hz से 22kHz के बीच है। कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए इसमें पांच HDMI और दो USB पोर्ट हैं। ये टीवी गोल्‍ड, सिल्‍वर, ब्‍लैक और टाइटेनियम कलर्स में आता है।

टीवी में और क्या है खास?

टीवी में 4K रेजोल्यूशन और HDR10+ सपोर्ट है। इसमें 16-बिट कलर प्रोसेसिंग है। बेहतर देखने के अनुभव के लिए इसमें 4,000 निट्स तक की ब्राइटनेस है। टीवी डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। यह एंड्रॉइड टीवी 13 पर चलता है।

Folding TV की कीमत

इसकी कीमत आपको पहली बार में हैरान कर सकती है, लेकिन फीचर्स को देखते हुए कीमत का इतना ज्यादा होना सही है। कंपनी के मुताबिक, इन टीवी की कीमत करीब 184,200 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 47 लाख 19 हजार 560 रुपये से शुरू होती है। जबकि इस टीवी के टॉप-एंड मॉडल की कीमत 12 करोड़ रुपये है।