ऐसे बढ़ा सकते हैं अपनी Car का माइलेज, जानिए...

आज हम आपको इस कॉम्बिनेशन के बारे में समझाने जा रहे हैं जो गाड़ी का माइलेज बढ़ाने में मददगार तो हैं ही साथ ही इंजन की लाइफ बढ़ाने में भी मददगार हैं.

स्मूथ ड्राइविंग:

अचानक ब्रेक लगाने और अचानक एक्सेलेरेट करने से बचें। जब भी संभव हो, धीमी गति से ब्रेक लगाएं और गाड़ी की गति को नियंत्रित करने के लिए कम गियर का उपयोग करें.

क्लच का सही उपयोग:

क्लच को केवल गियर बदलने के लिए या गाड़ी रोकने के समय दबाएं. चलते समय क्लच को दबाए रखना फ्यूल इफिशिएंसी को कम कर सकता है. यदि आप क्लच को सही तरीके से उपयोग करते हैं, तो इंजन के काम करने का तरीका बेहतर होता है, जिससे माइलेज भी बढ़ता है.

इंजन को न मारें:

बार-बार क्लच और ब्रेक का गलत तरीके से इस्तेमाल करने से इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है, जिससे उसकी एफिशिएंसी घटती है और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है.

अनावश्यक ब्रेकिंग से बचें:

जब संभव हो, ट्रैफिक के अनुसार गाड़ी की गति को स्थिर रखने की कोशिश करें. बार-बार ब्रेक लगाने और फिर से गाड़ी की गति बढ़ाने से ईंधन की खपत बढ़ती है.

इंजन बंद करें:

यदि आप लंबे समय तक रुकने वाले हैं, तो इंजन बंद कर दें. इससे ईंधन की खपत कम होगी. इन तरीकों से आप गाड़ी के माइलेज को बढ़ा सकते हैं और ईंधन की बचत कर सकते हैं.