अगर आप स्टीयरिंग गलत तरीके से पकड़ते हैं ऐसे में आपको गाड़ी मोड़ने या रिवर्स करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर आप स्टीयरिंग ठीक से नहीं पकड़ेंगे तो आप दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं अगर आप ऐसा नहीं चाहते तो आज हम आपको स्टीयरिंग पकड़ने का सही तरीका बताने जा रहे हैं
स्टीयरिंग व्हील को "क्लॉक डायल" स्थिति में पकड़ने की कल्पना करें। अपने हाथों को 9 और 3 बजे की स्थिति में रखें। आपका बायाँ हाथ स्टीयरिंग व्हील पर 9 बजे की स्थिति में होना चाहिए और आपका दाहिना हाथ 3 बजे की स्थिति में होना चाहिए। यह स्थिति आपको सर्वोत्तम नियंत्रण प्रदान करती है।
पहले, 10 और 2 बजे की पोजीशन को सुरक्षित माना जाता था, लेकिन अब यह पुराना हो चुका है. 9 और 3 की पोजीशन में स्टीयरिंग को पकड़ने से आपकी कोहनियां मुड़ी रहती हैं, जो एयरबैग के खुलने पर हाथ और चेहरा जख्मी होने से बचाती है.
कभी भी स्टीयरिंग व्हील को एक हाथ से न पकड़ें, खासकर जब आप हाई स्पीड पर ड्राइव कर रहे हों. दोनों हाथों से स्टीयरिंग व्हील पकड़ने से आप ज्यादा स्टेबल रहते हैं और खराब सिचुएशन में बेहतर कंट्रोल हासिल कर सकते हैं.
स्टीयरिंग व्हील के निचले हिस्से को पकड़ने से गाड़ी पर कंट्रोल खोने का खतरा बढ़ जाता है, खासकर अचानक मोड़ के समय. तेज झटके से स्टीयरिंग को मोड़ने के बजाय, स्टीयरिंग को धीमी और स्मूद स्पीड से रोटेट करें. इससे गाड़ी का बैलेंस बना रहता है.
स्टीयरिंग व्हील को ज्यादा कड़ा पकड़ने की बजाय आराम से पकड़ें. बहुत ज्यादा हार्ड ग्रिप से स्टीयरिंग पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है. इससे थकान भी हो सकती है.