ये हैं WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक, अब आप बिना ऐप खोले कर पाएंगे चैट, जानें कैसे...

WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स करते हैं। मेटा के इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में एक सीक्रेट फीचर उपलब्ध है, जिसके जरिए आप बिना ऐप खोले चैट कर सकते हैं।

Whatsapp feature

WhatsApp न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। वहीं, दुनियाभर में इसके डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 221 करोड़ से ज्यादा है। ऐसे में इस ऐप में आने वाले किसी भी नए फीचर का फायदा करोड़ों यूजर्स को मिलता है।

whatsapp shortcut

मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। ये फीचर्स यूजर्स की डिमांड के आधार पर ऐप में जोड़े जाते हैं। ऐसा ही एक सीक्रेट फीचर हाल के दिनों में व्हाट्सएप में जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए आप बिना ऐप खोले अपने खास दोस्तों और प्रियजनों से चैट कर सकते हैं।

Whatsapp tips

इस फीचर के जरिए आपको उस कॉन्टैक्ट से चैट करने के लिए ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिसके साथ आपकी सबसे ज्यादा बातचीत होती है। आप उस कॉन्टैक्ट की चैट का शॉर्टकट बना सकते हैं और अपने फोन की होम स्क्रीन से डायरेक्ट चैटिंग कर सकते हैं।

ऐसे करें यूज

WhatsApp के इस सीक्रेट फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप ओपन करना होगा। इसके बाद आपको उस कॉन्टैक्ट की चैट पर जाना होगा, जिसका आप शॉर्टकट बनाना चाहते हैं। कॉन्टैक्ट के पर जाने के बाद आपको लॉन्ग प्रेस करना होगा।

Whatsapp secret tips

इसके बाद दाहिनी तरफ दिए गए 3 डॉट्स पर टैप करें और Add Chat Shortcut पर टैप करें यहां आपको चैट का शॉर्टकट जोड़ने के लिए Ok पर टैप करके कन्फर्मेशन करना होगा इसके बाद आपके उस कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट होम स्क्रीन पर दिखेगा।आप ऐप को बिना ओपन किए शॉर्टकट पर टैप करके बातचीत शुरू कर सकते हैं