तहलका मचाने आ रहा OnePlus का ये कम कीमत वाला Smartphone, शानदार होगा कैमरा

वनप्लस नॉर्ड 4 आज भारत में लॉन्च होने वाला है। इस इवेंट में वनप्लस नॉर्ड 4, वनप्लस वॉच 2आर, वनप्लस पैड 2 और वनप्लस नॉर्ड बड्स 2 प्रो को पेश किया जाएगा। आइए जानते हैं आज के इवेंट से क्या उम्मीद है और आप इसे लाइव कैसे देख सकते हैं...

OnePlus Event 2024

OnePlus आज अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है. इस इवेंट में OnePlus Nord 4, OnePlus Watch 2R, OnePlus Pad 2, और OnePlus Nord Buds 2 Pro को पेश किया जाएगा. आइए जानते हैं कि आज के इवेंट में क्या उम्मीद कर सकते हैं और आप इसे लाइव कैसे देख सकते हैं...

OnePlus Summer Launch Event को कैसे देखें लाइव

वनप्लस का समर लॉन्च इवेंट शाम 6:30 बजे शुरू होगा और इसे वनप्लस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकता है। Nord 4 में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसमें 100W की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. फोन की शुरुआती कीमत लगभग 27,999 रुपये हो सकती है.

OnePlus Nord 4 से क्या हैं उम्मीदें?

वनप्लस नॉर्ड 4 इस इवेंट का सबसे बड़ा सितारा है। हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक यह फोन मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में बदलाव लाएगा। Nord 4 में 6.74 इंच का Tianma U8+ OLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2772x1240 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2150 nits होगा।

OnePlus Summer Launch Event

Nord 4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट हो सकता है, जिसके साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज दी जा सकती है। इसमें ऑक्सीजन ओएस का वर्जन होगा, जो एंड्रॉइड 14 पर आधारित होगा। साथ ही कंपनी ने फोन में चार साल तक एंड्रॉइड अपडेट और छह साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा किया है,

ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन

Nord 4 में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 600 मेन कैमरा होगा, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) होगा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस होगा. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जिससे अच्छी क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉल हो सकेंगे.