
आज पूरे देश में दिवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर खास पलों को फोटो और वीडियो में कैद करना आम बात है। Diwali के दौरान फोन का इस्तेमाल करते समय भूलकर भी ये गलती न करें नहीं तो आपका महंगा फोन कब डिब्बा बन जाएगा आपको भी पता नहीं चलेगा।
अगर आप दिवाली के दौरान वीडियोज रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो कुछ सावधानियां बरतने से न केवल आपके यादगार लम्हे बेहतर तरीके से कैप्चर होंगे बल्कि आपका फोन भी सुरक्षित रहेगा लेकिन अगर आप इन्हें इग्नोर करते हैं तो आपका महंगा फोन भी डिब्बा बन सकता है। चलिए इसके बारे में जानें…
पटाखे जलाते समय या दीपक सजाते समय वीडियो बनाना एक मजेदार अनुभव है, लेकिन इसे सुरक्षित दूरी से करना महत्वपूर्ण है। अगर आप नजदीक से वीडियो बनाने की कोशिश करेंगे तो गिरने या आग लगने से फोन के खराब होने का खतरा बढ़ सकता है।
वहीं, दीये और पटाखों के संपर्क में आने से गर्मी के कारण फोन खराब हो सकता है। खासतौर पर दीपक जलाते समय फोन को दूरी पर रखें। गर्मी के कारण फोन के अंदर के सर्किट, मदरबोर्ड और अन्य हिस्से खराब हो सकते हैं, जिससे फोन की मरम्मत में भारी खर्च आ सकता है।
यही नहीं पटाखे जलाते समय अपने फोन को सुरक्षित दूरी पर रखें। अचानक विस्फोट या चिंगारी से आपका फोन डैमेज हो सकता है। जितना हो सके पटाखों के पास सेल्फी लेने से बचें। सेल्फी लेने का लालच न करें क्योंकि यह न केवल खतरनाक है बल्कि आपके फोन को भी नुकसान पहुंचा सकता है।
पटाखे जलाते समय अपने फोन का इस्तेमाल कम से कम करें। इससे आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं और त्योहार का आनंद ले सकते हैं। अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो उन पर नजर रखें कि वे फोन यूज करते हुए पटाखे न जलाएं। अपने फोन में लोकल फायर डिपार्टमेंट और पुलिस का नंबर सेव करके रखें।