तबाही मचाने आ रहा Motorola का ये धासूं फोन, जानिए क्या कुछ होगा खास

Motorola बहुत तेजी से नए फोन पेश कर रहा है। कंपनी ने रेजर 50 सीरीज के फोन पेश किए हैं और अब मोटोरोला का एक और किफायती मॉडल सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाला ये फोन इस सीरीज़ का सबसे किफायती वेरिएंट हो सकता है.

Moto Razr 50 Ultra

Motorola Razr 50 सीरीज़ के दो फोन हाल ही में लॉन्च किए गए हैं, और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिर से मोटो रेज़र 50s नाम से एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि कंपनी की ओर से फोन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इस नए मॉडल को HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है

Motorola Razr 50 launch

MySmartPrice ने HDR10+ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर एक नया मोटो रेज़र फोन देखा है. पब्लिकेशन की शेयर की गई लिस्टिंग के स्क्रीनशॉट में आने वाले मोटो रेज़र 50s होने को देखा गया है. ऐसा माना जा रहा है कि फोन को HDR10+ का सपोर्ट दिया जाएगा.

Motorola Razr 50 Ultra Specifications

अगर Motorola Razr 50s को सीरीज़ के सबसे सस्ते वेरिएंट के रूप में लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत का संकेत मिल सकता है। चीन में, रेज़र 50 की कीमत 8GB रैम + 256GB वैरिएंट के लिए CNY 3,699 (लगभग 47,000 रुपये) से शुरू होती है। तो फोन को इस कीमत से कम रेंज में पेश किया जाएगा।

Moto Razr 50 के फीचर्स…

फोन में 6.9 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,640 पिक्सल) पोलेड इनर डिस्प्ले और 3.6 इंच का फुल-एचडी+ (1,056×1,066 पिक्सल) pOLED कवर डिस्प्ले मिलता है. इसमें 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ हुड के नीचे मीडियाटेक डाइमेंशन 7300X चिपसेट दिया जाता है.

कैमरा

कैमरे के तौर पर मोटो रेज़र 50 में डुअल सेटअप कैमरा है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा है। मोटो रेज़र 50s को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300X SoC के साथ पेश किया जा सकता है