
मोटोरोला एक बार फिर भारत में धूम मचाने के लिए तैयार है। कंपनी आज यानी 1 अगस्त 2024 को अपना नया स्मार्टफोन Motorola Edge 50 लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन Motorola Edge सीरीज का नया मॉडल होगा, जिसमें पहले से ही Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Ultra और Edge 50 Fusion शामिल हैं।
लॉन्च से पहले ही कंपनी ने डिवाइस के कुछ खास फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन से पर्दा उठा दिया है। कहा जा रहा है कि यह फोन दुनिया का सबसे पतला फोन होगा जिसे मिलिट्री ग्रेड MIL-810H सर्टिफिकेशन प्राप्त है। भारत में Motorola Edge 50 की कीमत 27,999 रुपये होने की उम्मीद है।
Motorola Edge 50 को कंपनी तीन शानदार कलर ऑप्शन में पेश करेगी जंगल ग्रीन: इसमें आपको लेदर फिनिश मिलेगा। पैनटोन पीच फज: लेदर फिनिश के साथ एक स्टाइलिश कलर ऑफर करेगा। कोआला ग्रे: इसमें लेदर साबर फिनिश मिलेगा।
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 SoC है।
फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो आपको पूरे दिन का बैकअप देगी। यह 68W वायर्ड टर्बोपावर और 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन साल के ओएस अपग्रेड और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलते हैं।
Oppo का भी एक दमदार फोन मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिसका नाम ओप्पो K12x 5G है। हालांकि ये फोन थोड़ा मोटा है लेकिन कीमत की बात करें तो K12x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये है। जो Motorola से काफी सस्ता ऑप्शन है