OnePlus के इस नए फोन ने लोगों को बनाया दिवाना, फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपने वनप्लस 12आर फोन के नए कलर वेरिएंट लॉन्च कर रही है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इस फोन का जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन लॉन्च किया था। अब वनप्लस 12आर को नए कलर सनसेट ड्यून में पेश किया गया है। जानिए कीमत और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल...

OnePlus 12R New Variant

ध्यान देने वाली बात यह है कि मोबाइल फोन को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पिछले मॉडल जैसे ही हैं। आइए देखते हैं इसकी कीमत और कब शुरू होगी सेल।

कीमत और बिक्री

OnePlus 12R Sunset Dune कलर मॉडल की कीमत 42,999 रुपये है. ये कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए है अगर आप ICICI या OneCard क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है. साथ ही फ्री में OnePlus Buds 3 ईयरबड्स भी मिलेंगे,

कैमरा फीचर्स

कैमरे की बात करें तो OnePlus 12R में तीन रियर कैमरे हैं. मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है, जो f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है.

बैटरी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पावर के लिए इस OnePlus 12R 5जी स्मार्टफोन में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. और साथ ही 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है. ये फोन लेटेस्ट Android 14 OS पर चलता है.

OnePlus 12R फीचर्स

OnePlus 12R में 6.78 इंच की ओरिएंडिड AMOLED LTPO स्क्रीन दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. प्रोसेसर के तौर पर इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट लगा है