
अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी खरीदने की योजना बना रहे हैं? तो आप लोगों के लिए Hisense कंपनी ने चार नए टीवी मॉडल लॉन्च किए हैं। इन स्मार्ट टीवी मॉडल्स की अहम खासियतों की बात करें तो इन मॉडल्स को मिनी एलईडी डिस्प्ले पैनल और गूगल टीवी सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।
कंपनी ने एक या दो नहीं बल्कि चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं। Hisense E68N वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये, Hisense U7N वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये, Hisense Q7N वेरिएंट की कीमत 53,999 रुपये और Hisense U6N Pro वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है।
Hisense Q7N TV में कंपनी ने QLED पैनल का इस्तेमाल किया है और इन मॉडल्स को सिनेमैटिक क्वालिटी वीडियो और साउंड एक्सपीरियंस के लिए IMAX सर्टिफिकेशन मिला है। इस सीरीज में आपको 55 इंच, 65 इंच, 85 इंच और 100 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल मिलेंगे।
Hisense U7N में मिनी LED पैनल का इस्तेमाल किया गया है, पैनल क्वांटम डॉट कलर सपोर्ट के साथ आते हैं। इस सीरीज में लॉन्च किए गए मॉडल्स में 1200 निट्स ब्राइटनेस लेवल सपोर्ट है और इस सीरीज में आपको 55 इंच और 65 इंच मॉडल मिलेंगे।
Hisense U6N Pro स्मार्ट टीवी मॉडल मिनी एलईडी पैनल, डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ लॉन्च किए गए हैं। टीवी में आपको गेम मोड प्लस, एआई स्पोर्ट्स मोड और लोकल डिमिंग सपोर्ट मिलेगा। इस सीरीज में आपको 55 इंच और 65 इंच के टीवी मॉडल मिलेंगे।
Hisense E68N स्मार्ट टीवी मॉडल में डॉल्बी विजन के साथ 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट वाले पैनल हैं। गूगल TV सपोर्ट वाला यह टीवी 10 हजार से ज्यादा एंड्रॉइड टीवी ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें आपको 43 इंच और 55 इंच के स्मार्ट TV मॉडल मिलेंगे।