Honor का ये फोन लोगों के दिलों पर करेगा राज, मिलेगा 200MP कैमरा और शानदार फीचर्स

Honor जल्द ही बाजार में एक खास फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन के कई खास फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब देखना यह है कि फोन कब आएगा और किन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

डिस्प्ले

हॉनर मैजिक 7 प्रो में क्वाड-कर्व्ड किनारों के साथ 6.82 इंच की 2K डुअल-लेयर OLED स्क्रीन मिल सकती है फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है और इसमें ऑनर का आई प्रोटेक्शन 3.0 फीचर होने की उम्मीद है इसका डिस्प्ले 8T LTPO तकनीक के साथ-साथ ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है

honor magic 7 pro specifications

ऑनर का यह नया फोन Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसे UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज और LPDDR5X रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।

मिलेगा शानदार कैमरा

कैमरे के तौर पर ऑनर मैजिक 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसमें 50-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है।

Honor Magic 7 Pro Features

इसके तीसरी रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर या 200-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है.

मिलेगी दमदार बैटरी

ऑनर मैजिक 7 प्रो में पावर के लिए 5,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, और ये फोन 100W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए फोन में IP68 या IP69-रेटिंग बिल्ड हो सकती है. इससे सैटेलाइट कम्यूनिकेशन का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.