Honor जल्द ही बाजार में एक खास फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन के कई खास फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं। अब देखना यह है कि फोन कब आएगा और किन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
हॉनर मैजिक 7 प्रो में क्वाड-कर्व्ड किनारों के साथ 6.82 इंच की 2K डुअल-लेयर OLED स्क्रीन मिल सकती है फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है और इसमें ऑनर का आई प्रोटेक्शन 3.0 फीचर होने की उम्मीद है इसका डिस्प्ले 8T LTPO तकनीक के साथ-साथ ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है
ऑनर का यह नया फोन Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसे UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज और LPDDR5X रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।
कैमरे के तौर पर ऑनर मैजिक 7 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। इसमें 50-मेगापिक्सल ओमनीविज़न OV50H प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है।
इसके तीसरी रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर या 200-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL HP3 सेंसर शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. हैंडसेट के फ्रंट कैमरे में 3D डेप्थ सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद की जा रही है.
ऑनर मैजिक 7 प्रो में पावर के लिए 5,800mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, और ये फोन 100W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए फोन में IP68 या IP69-रेटिंग बिल्ड हो सकती है. इससे सैटेलाइट कम्यूनिकेशन का सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.