Realme का ये फोन धासूं फीचर्स के साथ होने जा रहा लॉन्च, जानिए कीमत के बारे में...

Realme आज भारत में अपनी नई Realme 13 सीरीज लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस सीरीज को 29 अगस्त यानी आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करने जा रही है। फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। हालाँकि, हम श्रृंखला के बारे में कई विवरण पहले से ही जानते हैं। आइये इसके बारे में जानें…

Realme 13 Series: भारत में कीमत

हाल ही में लॉन्च हुई Realme 13 Pro सीरीज की कीमत 24,000 रुपये से शुरू हुई थी। आने वाली Realme 13 सीरीज की कीमत थोड़ी कम यानी करीब 20,000 रुपये होने की उम्मीद है। लॉन्च इवेंट में सटीक कीमतों का खुलासा किया जाएगा।

Realme 13 Series: क्या कुछ होगा खास?

Realme 13 सीरीज में दो मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, आम तौर पर इसमें एक रेगुलर वेरिएंट और एक थोड़ा अपग्रेड मॉडल पेश किया जाता है। सीरीज में Realme 13 और Realme 13+ शामिल होंगे। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है, यह सीरीज दो कलर सी ग्रीन और गोल्ड में उपलब्ध होगी।

गेमिंग के लिए दमदार चिपसेट

Realme 13 सीरीज में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट होगा जो बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। फोन के AnTuTu पर 750,000 स्कोर करने की उम्मीद है। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि AnTuTu स्कोर से फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस का अंदाजा लगाया जाता है।

बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा

Realme के टीजर हमें नई सीरीज के बारे में कुछ संकेत देते हैं। Realme 13 सीरीज का बैक पैनल मार्बल जैसी फिनिश और सर्कुलर मॉड्यूल में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप के साथ प्रीमियम दिखता है। इसमें एक बॉक्सी, मेटैलिक फ्रेम और एक पंच-होल डिस्प्ले भी है।

बैटरी

डिजाइन अन्य Realme मॉडल जैसे 13 Pro सीरीज और Realme Narzo 70 Pro जैसा ही है। फोन में 5000mAH बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी। फोन में सोनी का कैमरा मिलेगा जो शार्प तस्वीरें लेगा।