Vivo के इस फोन ने लोगों को बनाया दिवाना, बिक्री में हो रही लगातार बढ़ोतरी

अगर आप भी नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि Vivo ने हाल ही में अपना एक दमदार फोन Vivo T3 Lite 5G लॉन्च किया है और यह फोन आज दूसरी बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं। जानिए फोन और उस पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।

Vivo T3 Lite 5G best deal

Vivo T3 Lite 5G को पिछले हफ्ते पहली बार सेल में उपलब्ध कराया गया था और आज एक बार फिर ग्राहकों के पास इसे घर लाने का मौका है। दरअसल, वीवो के इस लेटेस्ट 5G फोन को आज (11 जुलाई) फिर से फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है। सेल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Vivo T3 Lite 5G flipkart discount

सेल बैनर से पता चला है कि अगर आप फोन की खरीदारी पर एचडीएफसी बैंक या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। तो अगर आप भी 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है।

Vivo T3 Lite 5G की डिस्प्ले

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जो 1,612 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मौजूद है. इस रैम वर्चुअल तरीके एडिशनल 6GB तक और बढ़ाया जा सकता है.

Vivo T3 Lite 5G के फीचर्स

वीवो का यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है। खास बात यह है कि यह बजट फोन डुअल 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें प्रमाणीकरण और सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। अगर आप वीवो के फैन हैं तो आपको यह 5G डिवाइस जरूर पसंद आएगी।

बैटरी

Vivo T3 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी है और इसे धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP64 रेटिंग मिली है। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।