9000 से भी कम कीमत में मिल रहा ये दमदार फीचर्स वाला फोन, लुक भी हैं शानदार

अगर आपका बजट भी कम हैं। और आप अपने बजट के अनुसार ही फोन खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत में पहली बार एंट्री लेवल फोन Realme C63 को आज सेल में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस फोन को आप 9 हजार से भी कम कीमत में खराीद सकते हैं। जानें ऑफर से जुड़ी पूरी डिटेल

realme c63 india launch

Realme C63 को आज सेल में खरीदा जा सकता है. यह एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और कंपनी ने इसे वेगन लेदर डिजाइन के साथ पेश किया है। इसमें एयर जेस्चर और रेनवॉटर स्मार्ट टच जैसे कई एआई आधारित फीचर हैं। Realme C63 भारत में केवल 4GB + 128GB विकल्प के साथ लॉन्च हुआ

realme c63 features

Realme C63 के भारतीय वेरिएंट के सभी फीचर्स का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन के ग्लोबल वेरिएंट की तरह ही होगा. Realme C63 में 6.74-इंच का 90Hz HD+ स्क्रीन मिलता है और इसमें 8-मेगापिक्सल के सेल्फी शूटर के साथ 50-मेगापिक्सल की डुअल रियर सेटअप है.

realme c63

Realme C63 एक ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट समर्थित डिवाइस है जिसे माली-G57 GPU, 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित Realme UI 5 पर काम करता है। फोन को धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग मिलती है।

Realme C63 की खासियतें

Realme C63 एयर जेस्चर जैसे AI-समर्थित फीचर्स से लैस है जो उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन को छुए बिना फोन को नियंत्रित करने की अनुमति देता है। इसके अलावा यह रेनवॉटर स्मार्ट टच फीचर को भी सपोर्ट करता है, जिससे स्क्रीन को गीले हाथों से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मिलेगी दमदार बैटरी

फोन एक मिनी-कैप्सूल फीचर के साथ आता है जो होल-पंच कटआउट के पास नोटिफिकेशन और अलर्ट दिखाता है। पावर के लिए फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। एक बार चार्ज करने पर यह एक घंटे तक का टॉकटाइम देने का दावा करता है।