5000 की छूट पर मिल रहा OnePlus का ये जबरदस्त फीचर्स वाला फोन, जानिए अब कितनी रह गई कीमत

अगर आप वनप्लस के फैन हैं तो AI फोन पर मिलने वाले ऑफर्स को Amazon पर लिस्ट किया गया है, जहां से अलग-अलग मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। दमदार डील की बात करें तो वनप्लस 12 5G को ग्राहकों के लिए काफी अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्काउंट

एआई फोन पर मिलने वाले ऑफर्स को Amazon पर लिस्ट किया गया है, जहां से अलग-अलग मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। दमदार डील की बात करें तो वनप्लस 12 5G को ग्राहकों के लिए काफी अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

एक्सचेंज ऑफर

बैनर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन को 64,999 रुपये के बजाय 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसके साथ एक बैंक ऑफर भी जुड़ा हुआ है। फोन पर कस्टमर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दिया जा रहा है, जिसके तहत 53,350 रुपये की बचत की जा सकती है।

फीचर्स

एस फोन में खास AI Eraser फीचर मिलता है, जो फोटो से अनचाही चीज़ों को साफ कर सकता है, और फोटो को आपके लिए एक परफेक्ट रूप दे सकता है. आइए जानते हैं फोन के बाकी फीचर्स कैसे हैं…

OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.82-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में 24GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज है। फोन में 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है।

बैटरी

वनप्लस 12 5जी फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 64 मेगापिक्सल का ज़ूम कैमरा है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 5,400mAh की बैटरी है और यह 100W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।