
HMD View एक नया फोन है जो जुलाई में दस्तक दे सकता है। लॉन्चिंग से पहले फोन के कई फीचर्स की जानकारी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कैसे होंगे इसके फीचर्स...
HMD ग्लोबल ने जुलाई के लिए नए फोन HMD View की घोषणा की है। अब लीक रिपोर्ट में आगामी मिड-रेंज HMD View फोन के बारे में भी जानकारी मिली है। HMD View के डिजाइन की बात करें तो उम्मीद है कि फोन थोड़े गोल डिजाइन वाले मेटल फ्रेम के साथ आएगा।
इसमें दो लेंस और एक एलईडी फ्लैश के साथ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा। बताया गया है कि यह फोन तीन कलर ऑप्शन मीटियर ब्लैक, आइस और वेलवेट में आ सकता है। डिजाइन और दमदार 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले हाई-एंड HMD स्काईलाइन की झलक पहले ही पेश की जा चुकी है।
कहा जा रहा है कि यह एक मिड-रेंज फोन होगा और इसमें 1080p+ रेजोल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि कैमरा सेटअप के तौर पर फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक सेकेंडरी लेंस है। पावर के लिए फोन में 4700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।
HMD View को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट पर चलने के लिए तैयार किया गया है. ये नया 6nm ARM प्रोसेसर 2.3 GHz तक चलने वाले दो हाई-परफॉर्मेंस वाले ARM Cortex-A78 कोर और 2.0 GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर के साथ आता है.
फोन की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन लीक से पुष्टि हुई है कि इसमें कॉम्पैक्ट डिजाइन, OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी होगी। हालाँकि, फोन जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। इसे किस दिन लॉन्च किया जाएगा?