Infinix के नए फोन Zero 40 5G को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिससे पता चला है कि फोन सितंबर में ही लॉन्च किया जाएगा। साथ ही यह भी हिंट मिला है कि इसे किन फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
Infinix Zero 40 5G भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। यह फोन 29 अगस्त को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में क्या खूबियां होंगी। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix Zero 40 5G भारत में 18 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा।
बताया गया है कि फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा.रिपोर्ट में जारी किए गए टीज़र में Infinix Zero 40 5G में Infinix AI दिखाई दे रहा है. यानी कि इसमें वॉलपेपर बनाने के लिए AI वॉलपेपर और फोटो से कुछ हटाने के लिए AI इरेज़र फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
Infinix Zero 40 5G ग्लोबल वेरिएंट 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz की रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी जाती है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 SoC मिलता है, जिसे 24GB तक की डायनामिक रैम और 512GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर Infinix Zero 40 5G में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Infinix Zero 40 5G में 5,000mAh की बैटरी है जो 45W (वायर्ड) और 20W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कंपनी ने फिलहाल भारत में उपलब्ध फोन की लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, इसलिए आधिकारिक जानकारी मिलने तक इन फीचर्स पर पूरा भरोसा करना सही नहीं है। .