
फोन की बैटरी को लंबे समय तक ठीक से चलाने के लिए उसे ठीक से चार्ज करना बहुत जरूरी है। अनुचित चार्जिंग से बैटरी खराब हो सकती है और फोन के प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। आइए हम आपको हैंडसेट को चार्ज करने का सही तरीका बताते हैं।
ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें - हमेशा अपने फोन के साथ आए ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें. दूसरे चार्जर का इस्तेमाल करने से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है.
फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दें - स्मार्टफोन की बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दें. जब बैटरी 20% से नीचे हो जाए तो उसे चार्ज करना शुरू कर दें और 80% चार्ज होने पर उसे निकाल दें.
फोन को ओवरचार्ज न करें - एक बार फोन को पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद उसे चार्जर से निकाल दें। लंबे समय तक फोन को चार्जर से लगाकर रखने से बैटरी खराब हो सकती है.
हाई टेंपरेचर से बचाएं - स्मार्टफोन को बहुत गर्म या बहुत ठंडी जगह पर चार्ज न करें. गर्मी या ठंड से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है. फास्ट चार्जिंग का कम इस्तेमाल करें - फास्ट चार्जिंग से बैटरी को लंबे समय में नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए, इसे कम से कम इस्तेमाल करें.
कई स्मार्टफोन में बैटरी सेवर मोड का फीचर होता है. इस मोड को चालू करके आप बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं अपने फोन की सेटिंग्स में बैटरी से संबंधित कुछ सेटिंग्स होती हैं, जैसे कि ऑटो-ब्राइटनेस, लो-पावर मोड आदि. इन सेटिंग्स को सही तरीके से सेट करके आप बैटरी लाइफ को बेहतर बना सकते हैं.