
Ambrane ने भारत में अपना नया PowerLit 30 पावर बैंक लॉन्च किया है. और इस पावर बैंक की कीमत 2 हजार रुपये से कम रखी गई है. सिर्फ 190 ग्राम वजन वाले इस कॉम्पैक्ट डिवाइस में 10,000mAh की बैटरी है और ये 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट भी करता है. जानिए विस्तार से-
PowerLit 30 में फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी है, जिससे 30 मिनट के भीतर iPhone 15 को 57% और MacBook Air को 50% तक चार्ज करने में सक्षम है. येह कई फास्ट-चार्जिंग प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, जिससे ये कई तरह के डिवाइस के साथ कंपैटिबल भी है.
यह ओवरचार्जिंग और शॉर्ट सर्किट को रोकने के लिए सेफचार्ज तकनीक से भी लैस है, जिससे उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ जाती है। पॉवरलिट 30 बीआईएस-प्रमाणित है और 180 दिन की वारंटी के साथ आता है, जो उपयोगकर्ताओं के लिए विश्वसनीयता और मानसिक शांति सुनिश्चित करता है।
इस पावर बैंक में Type-C और USB-A दोनों पोर्ट शामिल हैं, जो वर्सेटाइल चार्जिंग सॉल्यूशन ऑफर करते हैं. PowerLit 30 की 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. ग्राहक इसे Amazon.in और Ambrane की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि एम्ब्रेन ने हाल ही में एयरोसिंक डुओ मैगसेफ 2-इन-1 वायरलेस चार्जर स्टैंड भी लॉन्च किया है, जो कुल 20W का आउटपुट देता है, जिसके जरिए आईफोन और एयरपॉड्स को एक साथ चार्ज किया जा सकता है। यह ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
LED इंडिकेटर के साथ ड्यूरेबल मेटल से बना ये स्टैंड 27W टाइप-C PD इनपुट का इस्तेमाल करके 15W मैगसेफ और 7.5W क्यूआई चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें ओवर-वोल्टेज, ओवर-करंट, ओवरहीटिंग और शॉर्ट सर्किट से सेफ्टी के लिए सेफचार्ज टेक्नोलॉजी भी है.