ये Smart TV कमरे को बना देगा थिएटर, कीमत हैं 11 हजार रुपये से शुरू

Daiwa ने नए HD और 4K (UHD) Google TV लॉन्च किए हैं, इनका स्क्रीन साइज 32 से 55 इंच तक है। ये 3.0 वर्जन पर चलते हैं, जिसमें डुअल-बैंड Wi-Fi, 2-वे ब्लूटूथ 5.0, गूगल वॉयस असिस्टेंट और अन्य फीचर्स मिलते हैं। इन TV पर 12 महीने की वारंटी है और आप इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

Daiwa launches Google TVs

32 इंच वाले HD LED Google TV की कीमत 10,999 है और 55 इंच वाले 4K QLED Google TV की कीमत 34,990 रुपए है, Daiwa के नए TV में HD मॉडल (32 इंच) ऐसे हैं जिनका रिजॉल्यूशन 1366 x 768p है और 4K UHD मॉडल (43 इंच और 55 इंच) ऐसे हैं जिनका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160p है,

Daiwa

Daiwa ने नए टीवी लॉन्च किए हैं, जिनमें LED और QLED दोनों स्क्रीन हैं। एलईडी स्क्रीन स्पष्ट और चमकदार छवियां प्रदान करती हैं, जबकि क्यूएलईडी स्क्रीन गहरे काले और चमकीले रंग प्रदान करती हैं, और ये स्क्रीन कम बिजली की खपत भी करती हैं।

Daiwa Google TV सीरीज़

Daiwa Google TV सीरीज़ में 10,000 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और 100,000 से ज्यादा फिल्में और TV शो और लाइव TV देख सकते हैं. इन TV में कस्टम ट्विन स्पीकर हैं, जिनमें 20W (32 इंच वाले TV में) और 24W (43 इंच और 55 इंच वाले TV में) का साउंड मिलता है,

स्टोरेज

इन टीवी में ए + ग्रेड पैनल और 16.7 मिलियन एचडी और 1.07 बिलियन रंगों के 4K डिस्प्ले मिलते हैं. ये एंड्रॉइड 11 के साथ चलते हैं और इनमें क्वाड-कोर 1.3GHz प्रोसेसर, 1GB रैम और 32 इंच वाले मॉडल में 8GB स्टोरेज है. 4K वाले मॉडल में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है.

Daiwa Google TV

इसके अलावा, आप Google Play स्टोर से 14,000 से ज्यादा ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं और Google फ़ोटो भी देख सकते हैं. इन Google टीवी में एम्बिएंट मोड भी है, जिससे जब आप टीवी बंद करते हैं तो उस पर Google फ़ोटो से आपकी यादें दिखाई देंगी. इस तरह आपको एक अच्छा और अलग अनुभव मिलेगा.