तहलका मचाने आ रहा ये लकड़ी के डिजाइन से बना Smartphone, फीचर्स भी हैं दमदार

मोटोरोला जल्द ही भारत में अपना अल्ट्रा प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। खास बात यह है कि इस फोन के बैक में आपको असली लकड़ी से बना डिजाइन देखने को मिलेगा। इसकी कीमत भी काफी कम होने वाली है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Motorola Edge 50 Ultra launch Features :

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह जल्द ही आ रहा है। कंपनी ने भारत में मोटोरोला एज 50 प्रो पहले ही लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है और इसमें दिए गए फीचर्स इसकी कीमत के हिसाब से काफी हद तक सही हैं।

मिलेगा दमदार प्रोसेसर

ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge 50 Ultra को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप के साथ पेश किया गया है। जो कि Snapdragon 8 Gen 2 SoC के समान परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। 29,999 रुपये की कीमत वाला पोको F6 भारत का पहला फोन है जिसमें यह चिप है और यह शानदार परफॉर्मेंस देता है।

125W चार्जिंग सपोर्ट

अल्ट्रा मॉडल में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक है। इसके अतिरिक्त, इसमें जल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग है और यह 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही इसमें 125W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन में 4,500mAh की बैटरी होगी।

कैमरा भी होगा जबरदस्त

फोन में पीछे की तरफ OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ ही OIS के साथ 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा जो मैक्रो लेंस के तौर पर भी काम करेगा। 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आएगा।

मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा की कीमत

इसमें मौजूद प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए इस डिवाइस की कीमत 40,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। यदि डिवाइस की कीमत 50,000 रुपये के आसपास है, तो यह iQOO 12 जैसे फोन के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा, जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित हैं।