तहलका मचाने आ गया Xiaomi 14 CIVI का ये स्पेशल एडिशन, कीमत भी हैं बस इतनी

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition भारत में लॉन्च हो गया है। इसमें प्रीमियम वीडन लेदर फिनिश के साथ एक विशेष डुअल-टोन डिज़ाइन है। इस डिवाइस के रियर कैमरे में Leica Summilux लेंस दिया गया है। साथ ही यहां नेक्स्ट-जेन क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया गया है.

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition Specs

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। इसे सिंगल 12GB + 512GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट और Xiaomi पार्टनर ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस।

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition Discount

ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई और गैर-ईएमआई दोनों लेनदेन पर 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दी जा रही है। ग्राहकों को 9 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई पेमेंट का विकल्प भी दिया जा रहा है। हालांकि, चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर यह विकल्प दिया जा रहा है।

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition में क्या है खास?

Xiaomi CIVI 14 Panda Edition में डुअल-टोन फिनिश है, जिसमें वेगन लेदर और मिरर ग्लास फिनिश शामिल है। यह पांडा डिज़ाइन थीम से प्रेरित है और एक्वा ब्लू, पांडा व्हाइट और हॉट पिंक रंगों में आता है। सभी वेरिएंट में ब्लैक कलर का ग्लास दिया है यह स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition Features

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition के स्पेसिफिकेशन रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं। डिवाइस में 1.5K रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन है जिसमें Xiaomi और Leica द्वारा सह-विकसित Summilux लेंस द्वारा संचालित ट्रिपल रियर कैमरे हैं।

मिलेगा धासूं कैमरा

Xiaomi 14 CIVI Panda Edition में 50MP f/1.6 प्राइमरी कैमरा, 20MP f/2.0 टेलीफोटो लेंस और 12MP f/2.2 अल्ट्रावाइड लेंस है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे 4K रिज़ॉल्यूशन में वीडियो रिकॉर्डिंग का समर्थन करते हैं। इसकी बैटरी 4700mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.