बेहद सस्ते में मिल रहा ये स्टाइलिश foldable फोन, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो एक स्टाइलिश फोन क्यों न खरीदें। इसके लिए आपको बजट की चिंता नहीं करनी होगी, क्योंकि Amazon पर महंगे फोन बेहद कम कीमत पर उपलब्ध हैं।

flip phone discount

अगर आपका बजट मिड-रेंज फोन पर खर्च करने के लिए पर्याप्त है, तो आप उसी कीमत पर एक लक्जरी दिखने वाला फ्लिप फोन भी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, अमेज़न पर 'मोटो डेज़ सेल' शुरू हो गई है और आज (31 अगस्त) इसका आखिरी दिन है।

moto razr 40 ultra offer

सेल में मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की डील पर नजर डालें तो यह 44,999 रुपये में लिस्ट है। इस फोन पर बैंक ऑफर का भी फायदा उठाया जा सकता है, जिसके तहत फोन की कीमत थोड़ी कम हो जाएगी। सेल में मोटो रेजर 40, मोटो रेजर 40 अल्ट्रा और मोटो रेजर 50 अल्ट्रा को ऑफर के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है

एक्सचेंज ऑफर

एक्सचेंज ऑफर के साथ इसे और भी सस्ती कीमत पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। अमेज़न पेज से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सचेंज बोनस के तहत फोन को 31,000 रुपये तक की छूट पर घर लाया जा सकता है. हालांकि, एक्सचेंज कीमत को देखकर लगता है कि पुराना फोन भी महंगी रेंज में होना चाहिए।

sabse sasta foldable phone

आजकल बाजार में कई मिड-रेंज एंड्रॉइड फोन मौजूद हैं जिनकी कीमत 30-40,000 रुपये है। ऐसे में अगर आपको इस कीमत पर फ्लिप फोन मिल रहा है तो यह डील कमाल की डील है। आइये देखते हैं इस फोन के कुछ खास फीचर्स.

बैटरी

मोटो रेज़र 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 प्रोसेसर दिया जाता है. कैमरे के तौर पर फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. फोन में 3,800mAh की बैटरी दी जाती है.