Lenovo के इस टैब में हैं दो-तीन फोन जितनी पावर, डिस्प्ले भी हैं बेहद खास

लेनोवो शाओक्सिन पैड प्रो 12.7 लॉन्च हो गया है। यह टैब 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 12.7 इंच डिस्प्ले से लैस है। इसमें MediaTek Dimensity 8300 चिपसेट है और इसे 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। यह नया टैब एंड्रॉइड 14 पर काम करता है

कितनी हैं कीमत

शाओक्सिन पैड प्रो 12.7 'कम्फर्ट एडिशन' दो वैरिएंट में उपलब्ध है - 8GB+128GB, जिसकी कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है, और 8GB+256GB, जिसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) है। लेनोवो ने इस वैरिएंट के लिए 12GB रैम कॉन्फ़िगरेशन की पेशकश नहीं की है।

lenovo xiaoxin pad pro specifications

लेनोवो शाओक्सिन पैड प्रो 12.7 एंड्रॉयड 14 पर कंपनी की ZUI 16 स्किन के साथ चलता है. ये मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट से लैस है, जिसे 256GB तक LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है.ये लैपटॉप ‘कम्फर्ट एडिशन’ वेरिएंट में भी उपलब्ध है जो डिस्प्ले पर एक स्मूथ एक्सपीरिएंस देता है.

डिस्प्ले

इस टैब में 144Hz रिफ्रेश रेट, डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 12.7 इंच 2.9K डिस्प्ले है। 'कम्फर्ट एडिशन' वैरिएंट के डिस्प्ले की फिनिश स्मूथ है और दावा किया गया है कि यह उन लोगों के लिए है जो पढ़ने के लिए टैबलेट का उपयोग करना चाहते हैं।

फीचर्स

लेनोवो ने आधिकारिक तौर पर अपनी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर पर इसके फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। यह वाई-फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट और इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। यह डिवाइस जेबीएल द्वारा ट्यून किए गए क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है।

बैटरी

इस टैब की सबसे खास बात जो लोगों को काफी पसंद आ सकती है वो है इसकी बैटरी. लेनोवो ने शाओक्सिन पैड प्रो 12.7 को 10,200mAh की बैटरी से लैस किया है और टैबलेट 45W पर फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है।