शानदार डिजाइन वाला यह टैबलेट आपको बना देगा दीवाना, फीचर्स देख हो जाएंगे खुश

मजबूत उपकरणों का युग आ गया है. हर कंपनी अपने डिवाइस को मजबूत कर रही है. एजीएम एक ऐसी कंपनी है जो मजबूत स्मार्टफोन और टैबलेट बनाती है। इसने हाल ही में चीन में अपना नया टैबलेट पैड पी2 एक्टिव लॉन्च किया है। यह इस साल लॉन्च हुए साधारण पैड पी2 टैबलेट का मजबूत वर्जन है।

AGM Pad P2 Active Specs

इस टैबलेट में 10.95 इंच की बड़ी स्क्रीन है जिस पर तस्वीरें साफ नजर आती हैं। इसकी स्क्रीन प्रति सेकंड 90 बार घूमती है, इसे चलाने के लिए MediaTek G99 चिप का इस्तेमाल किया गया है, इसमें 8 जीबी रैम है और इसे और भी तेज चलाने के लिए 8 जीबी वर्चुअल रैम भी दी गई है।

कैमरा

टैबलेट में 256 जीबी की बड़ी मेमोरी है, जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं, इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा, ब्लूटूथ, वाई-फाई और स्टाइलस पेन भी दिया गया है. इसमें कंपास और दूसरे जरूरी सेंसर भी हैं,

AGM Pad P2 Active Battery

इस टैबलेट में 8000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे 20 वॉट के फास्ट चार्जर से जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इस टैबलेट की बैटरी का इस्तेमाल आप दूसरे फोन को चार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं। AGM पैड पी2 एक्टिव के चारों तरफ एक मजबूत सुरक्षा कवर है जो पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है.

AGM Pad P2 Active Price

AGM Pad P2 Active की कीमत 1699 युआन (लगभग 20 हजार रुपये) है और यह अभी JD.com पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है.इसे कई घंटों तक पानी में डुबोया जा सकता है और धूल भरे वातावरण में आसानी से साफ किया जा सकता है. यह टैबलेट 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी काम करता है.

मिलेगा इतना कुछ

यदि आप हल्का टैबलेट पसंद करते हैं, तो आप इस टैबलेट पर से सुरक्षा कवर हटा सकते हैं। इस कवर के साथ टैबलेट का वजन 1100 ग्राम और बिना कवर के 596 ग्राम है। टैबलेट के साथ एक स्टैंड दिया गया है जिसे आप 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं। इसमें चार स्पीकर हैं जिससे आपको अच्छी आवाज मिलेगी।