मेष से मीन तक सभी राशियों पर सूर्य ग्रहण का होगा ये प्रभाव, जानिए अपना दैनिक राशिफल...

साल 2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण आज 2 अक्टूबर 2024 को लग रहा है। सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 09:13 बजे शुरू होगा और दोपहर 03:17 बजे तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लग रहा है. जानिए इस सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर क्या शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ेगा।

मेष, वृष

मेष राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण अच्‍छा नहीं है. उन्‍हें मानसिक, शारीरिक समस्‍या हो सकती है. धन हानि के योग हैं. लिहाजा निवेश सोच-समझकर करें. आईटी, फिल्म, ग्‍लैमर, मीडिया से जुड़े जातकों के लिए समय बेहद शुभ है. बड़ी सफलता हासिल हो सकती है. कारोबार अच्‍छा चलेगा.

मिथुन, कर्क

मिथुन राशि के लिए सूर्य ग्रहण मिलाजुला प्रभाव देगा. कोई काम रुक सकता है. मेहनत ज्‍यादा करनी पड़ेगी. माता के सहयोग की जरूरत पड़ेगी. पत्रकारिता और ग्‍लैमर से जुड़े जातकों के लिए समय शुभ है. धन लाभ भी होगा. सेहत बेहतर होगी. गरीबों को दान करें.

सिंह, कन्या

मीडिया, बैंकिंग, फायनेंस से जुड़े लोगों को लाभ होगा. धन लाभ होगा. हालांकि सेहत बिगड़ सकती है. डायबिटीज, ब्‍लड प्रेशर के मरीज अपना ध्‍यान रखें. सरकारी नौकरी करने वालों को लाभ होगा. राजनीति में सक्रिय लोगों के लिए भी समय अच्‍छा है. बाकी लोगों को काम में संघर्ष करना पड़ सकता है.

तुला, वृश्चिक

फिल्म इंडस्‍ट्री, मनोरंजन, फैशन, ग्‍लैमर के क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ होगा. नौकरीपेशा वर्ग का ऑफिस में कोई काम रुक सकता है. गरीबों को चावल, शक्‍कर, दूध का दान करें. नशे से दूर रहें. किसी से विवाद ना करें. अस्‍थमा के पेशेंट अपना ध्‍यान रखें. मैरिड लाइफ में मनमुटाव हो सकता है.

धनु, मकर

खर्च बढ़ेगा. बजट देखकर चलें. रुका हुआ काम पूरा हो सकता है. संघर्ष के बाद ही सफलता मिलेगी. स्‍टूडेंट्स-फ्रेशर्स को नौकरी मिल सकती है. जिन लोगों के करियर में संघर्ष चल रहा है, वह विवाद से दूर ही रहें. लव लाइफ अच्‍छी रहेगी. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी.