Yamaha की यह बाइक क्लच की जगह एक इशारे पर बदलेगी गियर, जानिए कैसे...

इन दिनों टू व्हीलर मार्केट में हाई पावरट्रेन वाली लंबी रूट वाली बाइक्स का चलन है। इन बाइक्स में एडवांस फीचर्स मिलते हैं और आपको बता दें कि यामाहा अपनी नई बाइक लाने जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बाइक में क्लच और लीवर नहीं होगा। बाइक के हैंडलबार पर एक छोटा सा बटन होगा।

Yamaha MT-09 may launch soon:

बताया जा रहा है कि यह हाई स्पीड बाइक अक्टूबर 2024 तक लॉन्च होगी। यह दमदार बाइक सड़क पर 198.3 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देगी। आपको बता दें कि फिलहाल यह बाइक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। भारत में क्लच और क्लचलेस दोनों वर्जन लॉन्च किए जा सकते हैं।

Yamaha MT-09 की कीमत और फ्रंट लुक

अनुमान है कि इस बाइक को 11.50 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। ज्यादा माइलेज के लिए बाइक में 117.3 bhp की पावर मिलेगी। यह बाइक सामने से बेहद शार्प दिखती है। इसमें सिंगल पॉड हेडलाइट और ट्विन डीआरएल है, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं।

Yamaha MT-09 की पावर और डिजाइन

Yamaha MT-09 हाई पावर बाइक है जो 93Nm के टॉर्क पर 7000 rpm जनरेट करेगी। ये हैवी इंजन बाइक सड़क पर लगभग 20kmpl की माइलेज देगी। कंपनी इसमें तीन स्मार्ट कलर्स Cyan Storm, Icon Blue और Tech Black लॉन्च करेगी। इस न्यू जनरेशन बाइक में फ्लैट हैंडलबार मिलेगा,

इन बाइक्स से होगा मुकाबला

बाजार में आरामदायक सफर के लिए डिजाइनर सीटें और हैवी सस्पेंशन पावर उपलब्ध कराए गए हैं। एमटी-09 अपने पावरट्रेन के मामले में बाजार में ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आरएस, मोटो गुजी वी85 टीटी, ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर और केटीएम 890 ड्यूक को टक्कर देगा। केटीएम 890

KTM 890 का इंजन और स्पेसिफिकेशन

KTM 890 की बात करें तो ये बाइक नवंबर 2024 में लॉन्च होगी। इसमें 89 cc का इंजन होगा। ये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बाइक है, बाइक में 820 mm की सीट हाइट है, जो इसे खराब रास्तों पर कम्फर्ट राइड देने में सपोर्ट करती है। इस धांसू बाइक में 113.98 bhp की पावर जनरेट होगी।