Google Maps में आया टाइम मशीन फीचर, दिखेंगी दादा-दादी के समय की तस्वीरें, जानिए कैसे

गूगल मैप्स ने हाल ही में टाइम मशीन नामक एक बहुत ही रोमांचक फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी जगह की पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं। ऐसा लगता है जैसे आप समय में पीछे जा रहे हैं और उस जगह को वैसे ही देख रहे हैं जैसे वह हुआ करती थी।

Google Maps New Feature:

इसके अलावा भी यूजर को कई और फीचर्स मिलते हैं. कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है, जो उनके काफी काम आते हैं. अब कंपनी यूजर्स के लिए नया टाइम मशीन फीचर लाई है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

देख पाएंगे दादी-बाबा के जमाने की तस्वीरें

गूगल मैप्स ने हाल ही में टाइम मशीन नामक एक बहुत ही रोमांचक फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी जगह की पुरानी तस्वीरें देख सकते हैं। ऐसा लगता है जैसे आप समय में पीछे जा रहे हैं और उस जगह को वैसे ही देख रहे हैं जैसे वह पहले हुआ करती थी।

Google Maps

इस फीचर की मदद से यूजर समय में पीछे जाकर अपने आसपास की चाजों को पुराने रूप में देख सकता है. यह फीचर इतना फायदेमंद है कि यूजर अपने दादी-बाबा के जमाने की जमाने की तस्वीरें देख सकता है कि तब कोई जगह कैसी दिखती थी.

कैसे काम करता है यह फीचर?

Google Maps ने पिछले कई सालों से दुनिया भर की सैटेलाइट तस्वीरें ली हैं. इस फीचर में इन तस्वीरों को एक साथ जोड़कर एक तरह का वीडियो बनाया गया है. जब आप किसी जगह पर जाते हैं तो आप उस जगह की अलग-अलग समय की तस्वीरें देख सकते हैं

Google Maps New Feature

यह आपको यह समझने में मदद करता है कि समय के साथ वह जगह कैसे बदली है. गूगल के मुताबिक कुछ एरियल और सैटेलाइट तस्वीरें 80 साल तक पुरानी हैं.