
2 अगस्त, शुक्रवार को चतुर्दशी है। आज चंद्रमा आर्द्रा नक्षत्र के साथ मिथुन राशि में रहेगा और हर्षण, सर्वार्थसिद्धि जैसे शुभ योग बन रहे हैं। एक माह का शिवरात्रि व्रत होता है. दोपहर 3:28 बजे से 3:31 बजे तक भद्रा रहेगी। जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
मेष राशि के जो लोग नौकरी करते हैं वे काम से छुट्टी लेकर छुट्टियों की योजना बना सकते हैं। व्यापारी वर्ग का संपत्ति संबंधी जो काम अधूरा रह गया था वह आज पूरा होने की संभावना है। युवा वर्ग कार्यभार बढ़ने पर घबराएं नहीं, प्राथमिकता के आधार पर एक-एक करके कार्य शुरू करें.
इस राशि के जातकों को नौकरी के मामले में सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि आपसे ईर्ष्या करने वाले लोग आपकी कमियां बॉस तक पहुंचा सकते हैं। बिजनेस क्लास के लिए यात्रा के योग बनेंगे, लेकिन जरूरी काम के कारण यात्रा रद्द भी कर सकते हैं।
कार्यस्थल का माहौल कन्या राशि वालों के उत्साह को बढ़ाने में मदद करेगा, आप भी काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। व्यापारियों को किसी सार्थक काम में पैसा और समय दोनों लगाना चाहिए, जल्दबाजी से नुकसान होने की आशंका है. आस्था रखें लेकिन अंधविश्वास न रखें और ऐसे लोगों से भी दूर रहें।
अगर इस राशि के लोगों का अपने सहकर्मियों के साथ कोई मतभेद है तो मतभेद दूर करने का यह सबसे अच्छा समय है। कारोबारी बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें, अन्यथा फोन या किसी अन्य मदद से काम पूरा करने का प्रयास करें. किसी साथी या करीबी दोस्त के साथ संवाद बनाए रखें,
वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों से सीमित व्यवहार रखना चाहिए, ज्यादा मेलजोल से अपमान हो सकता है। दोपहर के बाद व्यवसायी वर्ग के सभी कार्य सफल होंगे। ग्रहों की चाल के कारण ऐसी स्थिति बनेगी जिसके कारण युवाओं को अपना बनाया हुआ प्लान रद्द करना पड़ सकता है।