Whatsapp पर चालू करें ये खास फीचर, स्कैमर्स भी हाथ जोड़कर करेंगे आपको सलाम

अगर आप भी Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन दो खास फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। Whatsapp भी ऐसे स्कैम्स को रोकने के लिए लगातार नए प्राइवेसी फीचर्स पेश कर रहा है। आज हम आपको ऐसे ही एक खास फीचर के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप स्कैमर्स से बच सकते हैं।

How to Secure my Whatsapp Account:

पिछले कुछ सालों में स्कैमर्स ने यूजर्स के अकाउंट खाली करने के नए-नए तरीके इजाद किए हैं। WhatsApp स्कैमर्स का अड्डा बन गया है। कहीं शेयर मार्केट से पैसे कमाने के फर्जी टिप्स दिए जा रहे हैं। स्कैमर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल यूजर्स की मेहनत की कमाई चुराने के लिए करते हैं।

Two-Step Verification

Two Factor ऑथेंटिकेशन एक ऐसा WhatsApp फीचर है जो आपके अकाउंट में सिक्योरिटी की एक एक्स्ट्रा लेयर जोड़ देता है। एक बार इस सेटिंग को ऑन करने के बाद, WhatsApp आपसे एक अलग पिन बनाने के लिए कहेगा जो आपके अकाउंट के एक्सेस के लिए आपके बायोमेट्रिक्स के अलावा जरूरी होगा।

कैसे ऑन करें ये खास फीचर?

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को चालू करना भी काफी आसान है। इसके लिए आपको बस अपने प्राइमरी डिवाइस पर WhatsApp खोलना है और ऐप सेटिंग में जाना है। अब, ‘अकाउंट’ पर टैप करें और दिखाई देने वाली विंडो पर आपको “टू-स्टेप वेरिफिकेशन” नाम का एक विकल्प दिखाई देगा।

Whatsapp Privacy Feature

इस पर क्लिक करें और अब WhatsApp आपसे 6 अंकों का पिन डालने के लिए कहेगा। यह सुविधा चालू हो जाने के बाद, WhatsApp नियमित रूप से आपसे पिन डालने के लिए कहेगा। ऐप आपको ईमेल पता लिंक करने का विकल्प भी देता है, जिसका उपयोग पिन भूल जाने की स्थिति में उसे रीसेट करने के लिए किया जा सकता है

अननोन नंबर को ऐसे करें ब्लॉक

आपको WhatsApp सेटिंग में जाकर "Privacy" पर टैप करना होगा, यहां आपको "Call" का ऑप्शन दिखाई देगा। अब यहां से आपको "Silence Unknown Callers" ऑप्शन को ऑन करना होगा। बस इतना करने से कोई भी अनजान नंबर से आपको कॉल नहीं कर पाएगा।