WhatsApp आने वाले स्पैम मैसेज से बचाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव से यूजर्स को बेकार के मैसेज से छुटकारा मिलेगा और उनका मैसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
WhatsApp अपने यूज़र्स को अनजान लोगों से आने वाले स्पैम मैसेज से बचाने के लिए एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस बदलाव से यूज़र्स को बेकार के मैसेज से छुटकारा मिलेगा और उनका मैसेजिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। इसे ऐप सेटिंग में जाकर ऑन या ऑफ किया जा सकता है।
इस नए फीचर की जानकारी सबसे पहले WABetaInfo नाम की वेबसाइट ने दी थी। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के टेस्ट वर्जन में चल रहा है। यह फीचर उन लोगों के मैसेज को अपने आप ब्लॉक कर देगा, जिनका नंबर आपके फोन में सेव नहीं है और जो बहुत सारे मैसेज भेजते हैं।
सबसे पहले सेटिंग्स पर जाएं. फिर 'प्राइवेसी' पर क्लिक करें. इसके बाद 'एडवांस्ड' पर क्लिक करें. यहां आपको 'कॉल में आईपी एड्रेस सुरक्षित रखें' के ऊपर 'अनजान अकाउंट्स को ब्लॉक करें' का ऑप्शन मिलेगा.
अगर आपके फोन में व्हाट्सएप का सबसे नया टेस्ट वर्शन (2.24.17.24) है, तो आप ये फीचर इस तरह चालू कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को स्पैम से खुद को बचाने में मदद करेगा और साथ ही उन्हें यह चुनने का अधिकार भी देगा कि वे किन मैसेज को पढ़ना चाहते हैं.
अभी इस फीचर की टेस्टिंग सिर्फ एंड्रॉयड फोन पर की जा रही है, लेकिन जल्द ही इसे आईफोन पर भी लाया जाएगा। आम लोगों के लिए यह फीचर कब जारी किया जाएगा, इस बारे में वॉट्सऐप ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन उम्मीद है कि यह साल के आखिर तक यानी अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर में आ सकता है।