Phone साइलेंट होने पर भी मिस नहीं होंगी जरूरी Call, काम आएगी ये ट्रिक

अगर आप भी अपने किसी खास कॉन्टैक्ट की जरूरी फोन कॉल मिस नहीं करना चाहते हैं तो तुरंत फोन में ये सेटिंग कर लें। इस सेटिंग के बाद सेलेक्टेड नंबर से कॉल आने पर आपका फोन बज उठेगा, भले ही वह साइलेंट हो। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस कॉन्टैक्ट नंबर पर ये सेटिंग करनी है.

Emergency bypass Android

आमतौर पर लोग रात को सोते समय अपने फोन को साइलेंट कर देते हैं, ताकि बार-बार आने वाले फोन कॉल से उन्हें परेशानी न हो। हालाँकि यह तरीका शांतिपूर्ण नींद पाने के लिए अच्छा है, लेकिन अगर किसी प्रियजन को कोई आपातकालीन स्थिति हो और उसे आपकी ज़रूरत हो तो क्या करें।

phone silent

लेकिन अगर वे बार-बार कॉल करें तो भी आपको पता ही नहीं चलेगा कि आपके फोन पर कोई कॉल आ रही है। इस सेटिंग से आपका फोन साइलेंट होने पर भी बजेगा, सबसे अच्छी बात ये है कि ये ट्रिक सब नबंर पर नहीं बल्कि जिन कॉन्टेक्ट को आप सलेक्ट करेंगे उन्ही पर काम करेगी.

अपने करीबी रिश्तों के नंबर पर करें ये सेटिंग

जरूरी कॉल मिस न हों, इसके लिए करें ये सेटिंग्स - आप अपने चुने हुए नंबरों पर इमरजेंसी बायपास सेट कर सकते हैं। ये फीचर आपको iPhone में आसानी से मिल सकता है. लेकिन एंड्रॉइड में आपको थर्ड पार्टी एप्लिकेशन से इंस्टॉल करना पड़ सकता है।

प्रोसेस करें फॉलो

फोन में सेव्ड कॉन्टेक्ट पर जाएं. कॉन्टेक्ट में जाने के बाद एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां पर थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और रिंग टोन के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब जो आपको इमरजेंसी बायपास का ऑप्शन नजर आ रहा है उस पर क्लिक करें और उसे टर्न ऑन करें और डन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

एंड्रॉयड यूजर्स

इस प्रोसेस को आप नीचे दी गई वीडियो में समझ सकते हैं और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं इससे आपको अपने कॉन्टेक्ट पर इमरजेंसी बायपास सेट करने में आसानी होगी.एंड्रॉयड यूजर्स अगर ये फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें किसी थर्ड पार्टी ऐप्लीकेशन का सहारा लेना होगा.